Type Here to Get Search Results !

विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाला ताजमहल आपने देखा है क्या जानकारी और रोचक बातें


आइए दोस्तों आज हम आपको ताजमहल के बारे में विस्तार से बताते हैं जो कि पूरे विश्व के  सात अजूबों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है
             AGRA KA TAJMAHAL 
              TAJMAHAL IMAGE
 विश्व जगत के  अद्भुत नमूनों में सबसे ज्यादा फेमस  भारत का Tajmahal है यह एक मोहब्बत की निशानी समझी जाती है और यह पूरी दुनिया में अपनी सुंदरता को लेकर बहुत ही ज्यादा महशुर  है जहां  देश-विदेश से लगभग 60 से 70 लाख  लोग प्रतिवर्ष इसको देखने आते हैं आइए आपको ताजमहल के बारे में विस्तार से बताते हैं

ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश के राज्य आगरा शहर में यमुना नदी के तट पर स्थित है इसको  मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज मुमताज की याद में बनवाया था।

यह ताजमहल उत्तरप्रदेश के नहीं बल्कि पूरे देश विश्व में भी बहुत ज्यादा मशहूर है क्योंकि इस इमारत को सन 1983 में यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में सूची में शामिल कर लिया गया और इसका मशहूर होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसको 2007 में विश्व के सात अजूबों में सबसे पहला स्थान मिला।


ताजमहल लगभग 42 एकड़ में फैला हुआ एक परिसर है Taj mahal Height 73m हैं  जिसको  देखने के मुख्य पॉइंट मुमताज का मकबरा और मुख्य महल है और इसके अलावा आप इस परिसर के अंदर कई तरह की  छतरियां भी देख सकते हैं जो  आने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित करता है और ताजमहल ने  देश ही नहीं विदेशों में अपनी पहचान छोड़ी है। ताजमहल के चारों तरफ हर कोने में एक एक मीनार बनाई गई है जो  इस ताजमहल को स्थिर रखने में बहुत ज्यादा मदद करता है और यह बाहर की ओर झुकी हुई है ताकि कोई प्राकृतिक आपदा में मुख्य मीनार गिरने से बच सके ।

       TAJMAHAL IMAGE

ताजमहल का निर्माण सन 1632 ईस्वी में शुरू हुआ था और यह 22 सालों के बाद 1653 इसी में पूरा बनकर तैयार हो गया था इस इस ताजमहल को तैयार करने के लिए 20,000 से अधिक कारीगरों ने  काम किया था

ताजमहल कैसे पहुंचा जा सकता है

मानव निर्मित द्वारा इस खूबसूरत नमूने को देखने  के लिए आपको उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आना पड़ेगा

How to Reach Tajmahal Agra By Airplane ✈️

अगर आप हवाई यात्रा के द्वारा ताजमहल तक आना चाहते हैं ताजमहल से  10 किलोमीटर दूर आगरा का  हवाई अड्डा है वहां से आप आ सकते हैं। 

How to Reach Tajmahal Agra by Train 🚂🚃 
अगर आप रेल के माध्यम से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन आगरा छावनी है जो कि एक बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन है वहा  से आप ताजमहल तक आ सकते हैं। 

How to Reach Tajmahal Agra by Bus  🚐

अगर आप बस के माध्यम से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीक बस  अड्डा पुरानी मंडी चोराहा है औरआगरा के लिए बस  आपको दिल्ली, जयपुर ,फतेहपुर, सीकरी आदि के लिए लगातार  बस चलती रहती है वहां से आप उत्तर प्रदेश की किसी भी जगह से ही आप आगरा के लिए आपको आसानी से बस मिल सकती है।।


ताज महल की टिकट & Tajmahal Ticket Price & Tajmahal Ticket Booking 

ताज महल की टिकट  भारतीयों के लिए ₹50 और विदेशियों के लिए 1000  की टिकट है और 15 साल से कम बच्चों के लिए कोई किसी प्रकार की टिकट नहीं है और असली मकबरा देखने के लिए आपको ₹200 के टिकट लेनी होगी

ताजमहल घूमने का सबसे अच्छा & Best Time to  Visit Tajamal Agra

ताजमहल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक होता है क्योंकि मार्च के बाद यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है इसके लिए आप ताजमहल के पूरे परिसर का दीदार नहीं कर पाएंगे ऐसे में आप अगर अक्टूबर से मार्च के बीच में ही आते हैं तो आप बहुत अच्छे से ताजमहल का दीदार कर सकते हैं और ताजमहल शुक्रवार के दिन बंद रहता है इसके लिए आप को शुक्रवार के दिन नहीं आना चाहिए| 

Extra Knowledge 

Tajmahal Kahan hai & Tajmahal Kha per hai
ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश के राज्य आगरा शहर में यमुना नदी के तट पर स्थित है 

Tajmahal Kisne banwaya tha & Tajmahal Kisne Banaya tha 

इसको मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज मुमताज की याद में बनवाया था।

TajMahal Kab banaa tha & TajMahal kab Banaa

ताजमहल का निर्माण सन 1632 ईस्वी में शुरू हुआ था और यह 22 सालों के बाद 1653 इसी में पूरा बनकर तैयार हो गया था इस इस ताजमहल को तैयार करने के लिए 20,000 से अधिक कारीगरों ने काम किया था

Tajmahal Ticket price 

ताज महल की टिकट भारतीयों के लिए ₹50 और विदेशियों के लिए 1000 की टिकट है और 15 साल से कम बच्चों के लिए कोई किसी प्रकार की टिकट नहीं है और असली मकबरा देखने के लिए आपको ₹200 के टिकट लेनी होगी

Tajmahal ki Unchai Kitne hai 
ताजमहल लगभग 42 एकड़ में फैला हुआ एक परिसर है Taj mahal Height 73m हैं  

Tajmahal Kis Nadi ke kinare hai

ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश के राज्य आगरा शहर में यमुना नदी के तट पर स्थित है 

 Tajmahal opning Time 

6Am To 6.30 Pm  & Friday Close 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.