Bhaiya Dooj Kyo Manate Hai & Bhaiya Dooj Kab hai
दीपावली के बाद भैया दूज का पर्व आता है इस दिन बहन भाई के कलाई पर धागा बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती है आइए आपको बताते हैं कि भैया दूज का त्यौहार क्यों मनाया जाता है
भैया दूज का त्योहार आखिरकार क्यों दोपहर में मनाया जाता है & Bhaiya Dooj Kyo Manaya jata hai
मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कि यमराज दोपहर में अपनी बहन के आए थे और उन्होंने वहां पर भोजन किया और साथ में यह वरदान भी दिया की जो भाई इस त्यौहार के दिन अपनी बहन के घर जाएगा और कलाई पर धागा बनवा कर उसे आशीर्वाद देगा और भोजन स्वीकार करेगा उसे कभी भी अकाल मृत्यु का डर नही रहेगा
भैयादूज के दिन हमने क्यों करनी चाहिए यमराज की पूजा &Bhaiya Dooj ke din Yamraj ki pooja kyo hoti hai
पुराणों के अनुसार बताया जाता है कि हमें भैया दूज के दिन यमराज की पूजा करनी चाहिए और चित्रगुप्त की पूजा करनी चाहिए और उनको नाम पर हमें दीप जलाना चाहिए।
आपने ये भी देखा क्या ******* जरूर पढ़े
26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर दोनों तिथि में से कौन से शुभ रहेगी & Bhaiya Dooj ka Subh Muhrat
आप दोनों दिनों में भैया दूज का त्योहार बना सकते हैं 26 तारीख को आप 2 बज के 46 मिनट पर भैया दूज बनाने का शुभ मुहूर्त है और 27 तारीख को 1:18 पर भैया दूज बनाने का शुभ मुहूर्त है इन दोनों तिथियों में से आप भैया दूज का त्यौहार बना सकते है
Disclaimer ---- यह सारी जानकारी एक सामान्य तौर पर दी है अनमोल स्टेटस किसी बात की पुष्टि नहीं करता है किसी भी उपाय को प्रयोग में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए