Type Here to Get Search Results !

दिवाली की पूजा में करें शामिल कोड़ियो और गोमती चक्र देखिये होते है कितने सारे फायदे होगी खुश माता लक्ष्मी करे ये उपाय

दिवाली की पूजा में करे कौड़ियों और गोमती  चक्र का ये उपाय  मिलेगा  माता लक्ष्मी और कुबेर जी  का  आशीर्वाद 

नमस्कार दोस्तों आप सभी को अनमोल स्टेटस की तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं यह दिवाली आपके लिए हर वो खुशी लाए इसका सपना देखते हैं

आज हम आपको दिवाली की पूजा के अंदर प्रयोग किए जाने वाले गोमती चक्कर और कौड़ियों के लाभ बताने जा रहे हैं अगर आप पूजा के अंदर कौड़ियों और गोमती चक्कर का प्रयोग करते हैं तो  देखिए इन के उपाय और उनके फायदे

ऐसा माना जाता है दिवाली के दिन मां लक्ष्मी जी धरती पर आती है और जो उनकी विधि विधान से पूजा करता है और जो माताजी को सच्चे दिल से याद करता है उनको  सुख समृद्धि और धन लाभ का माता आशीर्वाद देती है आज हम आपको चमत्कारी उपाय बताने जा रहे हैं की दिवाली के दिन कौड़ियोंचढ़ाना भी शुभ माना जाता है 
 याद रखें जहां पर हमें देवी माता की पूजा करनी है उस जगह को हमें पूरा साफ सुथरा करना चाहिए बाद में वहां पर सफाई करने के बाद हमें वहां पर माता जी की पूजा विधि विधान से करनी चाहिए और शुभ मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए ताकि हमें माता लक्ष्मी जी और कुबेर जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके
घर में समृद्धि और खुशहाली

दिवाली के शुभ अवसर पर जब लक्ष्मी माता जी की पूजा की जाती है तब हमें पांच पीली कौड़ियों और नौ गोमती चक्र को माताजी के पास रख देना चाहिए बाद में पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए अगले दिन हमें गोमती चक्रों और कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर जहां हम अपना जरूरी सामान या पैसे रखते हैं वहां पर हमें इनको एक लाल कपड़े में बांधकर रख देना चाहिए ऐसा माना जाता है इसका  प्रयोग करने से घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है


आपने ये पढ़ा क्या _____ 



यह उपाय करें खत्म होगी करके नकारात्मक उर्जा

अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो 11 कौड़ियों पूजा  वाले स्थान पर रखना चाहिए और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए बाद में सुबह उनको उनको रिया को लाल कपड़े में बांधकर आपके घर के मेन दरवाजे पर बंद देना चाहिए इससे आपके घर नकारात्मक ऊर्जा  खत्म हो जाती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है


Disclaimer ---- यह सारी जानकारी एक सामान्य तौर पर दी है अनमोल स्टेटस किसी बात की पुष्टि नहीं करता है किसी भी उपाय को प्रयोग में लाने से पहले विशेषज्ञ की   सलाह जरूर लेनी चाहिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.