#Ramdevra Mandir & #Ramdev Mandir Pokhran Hindi & #Runicha Mandir
दोस्तों आज हम आपको राजस्थान के जैसलमेर में स्थित रामदेवरा मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि राजस्थान का बहुत जाना माना मंदिर है और जहां पर राजस्थान से नहीं पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु आते हैं हम आपको रामदेवरा मंदिर के बारे में विस्तार से बताते है
Runicha mandir Rajasthan & Ramdev ji mandir Runicha
रामदेवरा मंदिर का इतिहास & History Ramdev ji mandir
राजस्थान में रामदेवरा मंदिर बाबा रामदेव जी के लिए जाना जाता है जो कि एक राजपूत थे ऐसा माना जाता है कि 14 शताब्दी में तोमर राजपूत के घर में उन्होंने जन्म लिया था और रामदेव जी ने अपना भौतिक जीवन त्याग दिया था और वह सदा मानव हित में काम करते थे और उन्होंने सदा समाज के हित में काम किए और उन्होंने कई चमत्कार भी किया और ऐसा माना जाता है कि महज 33 साल की उम्र में बाबा रामदेव जी ने समाधि लेकर अपने शरीर को त्याग दिया था।
रामदेवरा में किसका मंदिर है & Ramdev ji Mandir me kiski pooja hoti hai
रामदेवरा एक गांव है जो कि पोकरण से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रामदेवरा के अंदर बाबा रामदेव जी की मंदिर है जहां पर रामदेव जी की पूजा की जाती है और यह मंदिर पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ पूरे देश में भी बहुत जाना माना जाता है यहां पर हर साल लाखों की तादाद में बाबा रामदेव जी के मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
बाबा रामदेव मंदिर कहां पर है & Ramdevra mandir kaha hai & Runicha dham kha hai
बाबा रामदेव मंदिर जाने के लिए आपको जैसलमेर से 119 किलोमीटर और जोधपुर 175 किलोमीटर और सबसे नजदीक में पोखरण से 11 किलोमीटर की दूरी लगती है
श्री बाबा रामदेव जी के मंदिर में प्रसाद में क्या चढ़ाया जाता है
रामदेव जी के मंदिर में प्रसाद के रूप में आप अपनी मर्जी से कुछ भी चढ़ा सकते हैं परंतु 1 मान्यता यह भी है कि अगर उन पर कपड़े से बना छोटा घोड़ा चढ़ाते हैं तो आपके जो भी शारीरिक समस्याएं होती हैं उससे आप मुक्त हो जाते हैं इसलिए वहां के भगत वहां की दुकानों से छोटे-छोटे घोड़े लेकर मंदिर में चढ़ाते हैं जिससे उनकी पूरी शारीरिक पीड़ा खत्म हो जाती है
रामदेव जी का मंदिर में मेला कब लगता है & Runicha Dham mela kab lgta hai & Ramdevra Mela
रामदेव जी का मेला हर साल बाद शुक्ल पक्ष में द्वितीय से दसवीं तक लगता है। मेले के अंदर आपको हर छोटा-बड़ा गुडा खरीदारी करते हुए नजर आ जाएंगे मेले में पूरे उत्तर भारत से ही नहीं बल्कि पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं और रामदेवरा रामदेवरा के बाबा श्री रामदेव जी के मंदिर का दर्शन करते हैं
रामदेवरा मंदिर एंट्री फीस & Entry Fees Ramdev ji Mandir
बाबा रामदेव जी की मंदिर के दर्शन करने के लिए आप भक्तों को कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है आप वह पहुंचकर आराम से बाबा रामदेव जी के मंदिर का दर्शन कर सकते हैं
बाबा रामदेव जी दर्शन करने का समय & Darshan Time Baba Ramdev ji Runicha & Ramdevra
रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक है आप इन समय के बीच में जाकर मंदिर का दर्शन कर सकते हैं
यह भी पढ़े ************
बाबा रामदेव जी मंदिर में कैसे पहुंचे & Ramdev ji mandir kaise pahuche & Runicha kaise pahuch skate hai
बाबा रामदेव जी मंदिर पहुंचने के लिए हवाई जहाज, रेलवे स्टेशन और बस तीनों जगहों से आ सकते हैं जैसा कि आपको पता है बाबा रामदेव जी का मंदिर जैसलमेर के अंदर मौजूद है और पोखरण से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है
Ramdevra By Flight
फ्लाइट से आने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जैसलमेर एयरपोर्ट पड़ता है जिससे 125 किलोमीटर की दूरी पर बाबा रामदेव जी मंदिर है
Ramdevra By Train
अगर बाबा रामदेव जी मंदिर आप ट्रेन से आने की सोच रहे हैं तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जो पोखरण का पड़ता है वहां से 12 किलोमीटर दूर ही बाबा रामदेव जी का मंदिर रेलवे स्टेशन से आपको आसानी से ऑटो रिक्शा और आप किसी अपनी पर्सनल गाड़ी से भी जा सकते हैं
रामदेवरा रेलवे स्टेशन कोनसा है & Nearest Railway station Ramdevra baba Ramdev ji
रामदेवरा बाबा रामदेव जी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पोखरण का पड़ता है
Ramdevra By Bus
अगर बाबा रामदेव जी मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी बस स्टैंड पोखरण का पड़ता है जो कि जैसलमेर जिले के अंदर स्थित है वहां से 12 किलोमीटर दूर है बाबा जी का मंदिर है वहां से आप पर्सनल गाड़ी करके या टैक्सी से जा सकते हैं
बाबा रामदेव जी मंदिर के मंदिर के पास घूमने के लिए पर्यटन स्थल & Nearest Tourist places in Jaisalmer & Nearest Tourist place in Ramdevra
बाबा रामदेव जी मंदिर के पास सबसे अच्छी घूमने जगह जैसलमेर है आपको जैसलमेर के नजदीक सबसे अच्छे पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं
रामदेवरा मंदिर घूमने के साथ-साथ आप जैसलमेर जा सकते हैं जैसलमेर में घूमने के लिए कई सारी जगह है जहां आप अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा टूर बना सकते हैं
डेजर्ट सफारी
अगर आप जैसलमेर घूमने आ रहे हैं तो आप वहां पर डेजर्ट सफारी कर सकते हैं राजस्थान में बड़े-बड़े के लिए मिट्टी के पहाड़ हैं जहां पर आप अच्छे से मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं डेजर्ट सफारी में आपको खाने के साथ-साथ ,ऊंट की सवारी सवारी और कई तरह के कार्यक्रम आप देख सकते हैं और मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं
जैसलमेर का किला
अगर आप जैसलमेर में आए हैं घूमने तो आपके जैसलमेर का किला जरूर देखना चाहिए यह किला एक बहुत बड़ा किला है
गड़ीसर झील
गड़ीसर झील अगर आप जैसलमेर में घूमने आ रहे हैं तो आप वहां गड़ीसर झील जा सकते हैं वहां पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं नाव की सवारी करने के लिए आपको ₹10 और वोट सवारी करने के लिए ₹50 की टिकट लगती है।