शिवगंगे मंदिर (कर्नाटक) के बारे में हिंदी में
Sri Shivagange templeशिवगंगे एक पहाड़ है जो कि बेंगलुरु से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आपको बता दें कि जब भी हम इस पहाड़ को दूर से देखते हैं तो आपको नजर आएगा कि यह शिव के शिवलिंग की तरह नजर आता है। मंदिर भगवान शिव को समर्पित है हम पर महाशिवरात्रि के दिन बहुत ज्यादा भीड़ लगती है और भगवान शिव को घी का अभिषेक कर कर अपनी मनोकामना मांगी जाती है।
Shivagange temple
शिवगंगे कर्नाटक के तुमकुर जिले के अंदर स्थित है जो कि एक दक्षिण भारत का का तीर्थ स्थान भी माना जाता है
where is Shivagange temple
शिवगंगे, कर्नाटक के तुमकुर जिले में स्थित एक पर्वत शिखर है जो की 1368 ऊचामीटर है। यह एक हिन्दू तीर्थ है। यह बंगलुरु Gaav जिले में दोब्बसपेट के पास स्थित है। तुमकुर से इसकी दूरी २० किमी तथा बंगलुरु से ५४ किमी है। शिवगंगे मंदिर एक पहाड़ी पर बना हुआ है। कहते हैं कि यहां की पूरी पहाड़ी शिवलिंग जैसी आकर की दिखती है
और ऐसा माना गया है कि यह मंदिर 16 साल पुराना मंदिर है और यहां पर शिव जी के गंगा जी पर्वती जी आदि के भी मंदिर स्थित है वहां आप इन सभी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं
#Shivagange temple
सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि यहां पर एक छोटा सा कुंड है जिसमें पानी ऊपर नीचे लेवल होता रहता है और इस पानी को वही छुपाता है जिसकी किस्मत अच्छी होती है और माना जाता है कि इसके कुंड के पानी को छूने से शारीरिक समस्या कम हो जाती है और मानसिक शांति मिलती है
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां मौजूद शिवलिंग पर घी चढ़ाने के बाद वो रहस्यमय तरीके से मक्खन में बदल जाता है। यह आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है। भगवान शिव को घी से अभिषेक करने की परंपरा चली आती आ रही है
Shivagange temple Nearest Touristr Places
अगर आप शिवगंगे तक पहुंचना चाहते हैं तो आप बस के माध्यम से आ रहे हैं तो सबसे नजदीकी बस स्टैंड डब्बास्पेट पड़ेगा वहां से 8 किलोमीटर की यात्रा करके शिवगंगे तक पहुंच सकते हैं।
शिवगंगे के साथ-साथ आप वहां पर कुछ और भी टूरिस्ट प्लेस और मंदिर देख सकते हैं
Shivagange temple Nearest Touristr Places
ओला कला तीर्थ
गंगाधरेशवारा मंदिर
शांतला पॉइंट
शांतला पॉइंट जिसको हम दूसरे नाम से बोले तो सुसाइड प्वाइंट के नाम से जाना जाता है यह इसलिए जाना जाता है इसको सुसाइड पॉइंट इसलिए कहा जाता है क्योंकि माना जाता है कि जो रानी शांतला थी वह अपनी सत्ता जब आने के लिए बेटा चाहती थी उसे कोई संतान नहीं हुई इसकी वजह से वह नाराज हो गई और उसने उस पॉइंट पर जाकर अपनी जान दे दी जिसकी वजह से ही आएगा सुसाइड प्वाइट के नाम से जाना जाता है अगर आप यहां पर जाते हैं तो आपको यहां पर सजग रहना जरूरी है क्योंकि अगर आप छोटी सी भी गलती करते हैं तो यह आपकी जान पर आ सकती है।
नंदी स्टैचू
नन्दी स्टेचू के बारे में यह बताया जाता है कि है सबसे ऊंचा स्थान है और इसकी खासियत यह है कि इसे तत्वों को काटकर शिर्डी बनाई गई है और यहां पर पहुंचना कोई खतरे से खाली नहीं है यहां पर आपकी छोटी सी गलती भी जान दे सकती है या में ध्यान से और सजग होकर चलना चाहिए