Type Here to Get Search Results !

एक ऐसा मंदिर जहां देखा जाता है बालाजी को बाल रूप में बाबोसा धाम चुरु जहा प्रसाद में चॉकलेट चढ़ाई जाती हैं आइए देखिए मंदिर परिसर की रोचक बातें और सारी जानकारियां

  

#Babosa Mandir Churu Rajasthan & Babosa Dham Rajastan  & #Babosa  Balaji Mandir Raj

नमस्कार दोस्तों आज हम राजस्थान के जाने-माने मंदिर बाबोसा मंदिर के  बारे में बताने जा रहे हैं जो कि पूरे राजस्थान का जाना माना मंदिर है और वहां पर पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है और बाबोसा मंदिर चूरू के अंदर है आपको हम बाबोसा मंदिर के बारे में विस्तार से बताते हैं।


Babosa Mandir Ke Baare mein & Babosa Mandir kisliye jana jata hai 

ऐसा माना जाता है कि बाबोसा जी को बजरंगबली के रूप में देखा जाता है और भक्तों द्वारा सबसे ज्यादा हनुमान जी के रूप में   Babosa ki pooja की जाती हैसा  Babosa Dham mandir के परिसर में एक बड़ी मूर्ति लगी है जिसे बालाजी के रूप में देखा जाता है और वहां पर हर साल भक्त आते रहते हैं और शुक्ल पंचमी को बाबोसा भगवान का राजतिलक उत्सव के रूप में मनाया जाता है

Babosa Mandir Manju Baisa Ke baare me  & Babosa ji temple Churu  & Babosa  Balaji  Temple 

लोकल लोगों के द्वारा सुनने को मिलता है कि मंजू बाईसा बाबोसा जी की परम भगत है और उनके मुंह से बाबोसा जी बोलते हैं और Manju Baisa बाबोसा के जितने भी भारतवर्ष में कार्यक्रम होते हैं उनमें जाती हैं और बाबोसा जी की पूजा अर्चना वही करती हैं और उनको राजस्थान के सभी कार्यक्रमों में बुलाया जाता है कई भगत तो मंजू बाईसा को ही बाबोसा के रूप में देखते हैं।।

Babosa ji photo churu 

आए हैं तो ये भी जरूर पढ़े*********

*राजस्थान का प्रसिद्ध मंदिर बाबा हरीराम जी झोरडा के बारे में कुछ रोचक बातें और अन्य जानकारियां देखें*

Babosa Mandir Close & open Timing & Aarti Time babosa Mandir 

बाबोसा मंदिर की आरती का समय सर्दियों के अंदर सुबह 6:15 पर और शाम के 6:40 पर होती है और बाबोसा जी मंदिर का गर्मियों के अंदर 5:15 पर आरती होती है


Babosa Mandir Darshan Time & Mandir Close & open time 

बाबोसा धाम मंदिर जरूर का सर्दियों में खोलने का समय 5:30 सुबह से 11:30 बजे तक होता है और शाम को 3:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक होता है


बाबोसा धाम मंदिर खुलने का समय कर्मियों के अंदर सुबह 4:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होता है और शाम को 4:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक होता है


How to Reach Babosa Mandir & Babosa Mandi kaise pahuche 


अगर बाबोसा धाम के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको चूरू आना पड़ेगा और वहा से बालाजी बाबोसा मंदिर पास में ही पड़ता है वहां से आप ऑटो रिक्शा करके और आपने पर्सनल गाड़ी से श्री बाबोसा धाम चूरु तक पहुंच सकते हैं।

Babosa  Balaji Mandir Raj

                                                         Babosa ji photo churu 


Nearest Railway station babosa Mandir & Babosa Mandir Railway station 


बाबोसा धाम का सबसे नियरेस्ट रेलवे स्टेशन चुरू का पड़ता है वहां से आप आसानी से ऑटो रिक्शा करके अपनी पर्सनल गाड़ी से बाबोसा मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Babosa Mandir Churu Bus stand 

अगर आप बस के माध्यम से आना चाहते हैं तो आपको चुरू के लिए पूरे राजस्थान से कहीं से भी आसानी से बस मिल सकती है वहां से आप चूरू के लिए आ सकते हैं और वहां से नजदीक में ही मंदिर पड़ता है वहां जाकर दर्शन कर सकते हैं।


जरूर पढ़े *******************


रामदेवरा के बाबा रामदेव जी के मंदिर का करे दर्शन समय और जगह के साथ साथ मंदिर की कुछ रोचक बातें भी जाने आइए देखिए


बाबोसा जी को प्रशाद के रूप में क्या चढ़ाया जाता है

वहा एक ऐसी भी मान्यता है कि बाबोसा जी को हमेशा बाल रूप में देखा गया है बाल रूप में होने की वजह से बाबोसा जी को हमेशा चॉकलेट और टॉफी का प्रसाद चढ़ाया जाता है जो भी भगत वहां पर आते हैं वह बाबोसा जी के लिए चॉकलेट और टॉफी का प्रसाद चढ़ाते हैं और भक्तों में वितरित करते हैं ।

बाबोसा मंदिर चूरू में नारियल बांधने से होती है मन्नत पूरी

और ऐसी भी मान्यता है कि जो भी वहां मंदिर में जो भगत सच्ची हंसता से नारियल बांधता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है इसलिए भगत वह आते हैं और मंदिर परिसर में नारियल बांधते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं।

बाबोसा जी मंदिर का एड्रेस & Address babosa mandir 

 Shri Balaji Babosa Mandir, Balaji babosa road, churu , RJ 

#babosa #churumandirbabosa #babosatemple #babosarajsthan



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.