Type Here to Get Search Results !

देखिए स्वाद से भरे SWEET CORN अपने घर पर बनाए Recipe और फायदे

  

Anmolstatus_____ Sweet Corn 🌽 Kya Hai or Ise Ghar per kaise Banaye

आज के जमाने में हर कोई स्वादिष्ट व्यंजन खाने के शौकीन है और  आजकल के बच्चे, बूढ़े, जवान सब फास्ट फूड खाने पसंद करते हैं क्योंकि फास्टफूड हमें अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करता है। जैसे कि मोमोज, पीज़ा ,बर्गर और भी  कई स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे हम खाना पसंद करते हैं ऐसा ही स्वीट कॉर्न भी एक अच्छा फूड है जिसे हम खाना पसंद करते हैं और हमारे लिए अच्छा भी होता है  हम  आपको बताते हैं कि स्वीट कॉर्न को आप घर पर ही कैसे बना सकते हैं।


स्वीट कॉर्न हमारे लिए फायदेमंद भी होता है क्योंकि इसके अंदर  बहुत ज्यादा फाइबर  होता है और भी की कई चीजों के लिए अच्छा होता है जैसे पाचन  तंत्र को अच्छा बनाता है और हमारे शरीर की कमजोरी  को दूर करता है। 

Types Of Corn 🌽 

कौन को भी आप कई तरीकों से खा सकते हैं जैसे कि बाजार में अपने कई जगह पर बने हुए कौन देखे होंगे आप उस उसको भी नींबू और मसाला लगाकर खा सकते हैं


आपने मूवी थिएटर और बाजार में पॉपकॉर्न भी देखे होंगे। आप  पॉपकॉर्न भी घर पर बना सकते हैं इसके बने हुए पैकेट्स आते हैं आप बाजार में जाकर ₹10 के पैकेट ले के आ सकते है उसे आप घर पर कुकर में डाल कर दो या तीन  मिनट तक उसको गर्म करने  से पॉपकॉर्न बन जाते हैं


बाजार  में  आपको कई तरह के कॉर्न  दिखाई देंगे जैसे पॉपकॉर्न और  एक  जो छोटे दानों वाला होता है जिसे भुना जाता हैं  वह थोड़ा हार्ड होता है जिसको चबाना  थोड़ा मुश्किल होता है और  दूसरा जो जिसे स्वीटकॉर्न के नाम से जाना जाता है वह है मीठा भी और उसको चबाना बड़ा आसान होता है जो कि बुजुर्गों के लिए अच्छा होता है।


SWEET CORN 🌽 KO  GHAR ME KAISE BNAYE 

 अब आपको बताते हैं कि स्वीट कॉर्न को आप घर पर कैसे बना सकती हैं


Sweet Corn Recipe  In Hindi 

सबसे पहले  स्वीट कॉर्न लेकर आने पड़ेंगे जो कि आपको बड़ी आसानी  से मिल जाते हैं। 

Sweet Corn 🌽 Price 

 और यह आपको  बाजार में  में 20 या ₹25 का एक पैकेट मिल जाता है


अब  स्वीट कॉर्न को पानी में डालकर पांच मिनट के लिए उबाल लीजिए और उसके बाद थोड़ी देर उसको धीमी आंच में उबलने  दीजिए उसके बाद गैस बंद कर दीजिए और गर्म पानी में  ही थोड़ी रखे रहने दीजिए  ।


 उसके बाद आप उस स्वीट कॉर्न को बाहर निकाल लीजिए और पानी को  अलग कर दीजिए और अब आपको एक कड़ाई  लेनी है


 उसके अंदर एक चम्मच घी को गर्म करें और उसके बाद आप स्वीट कॉर्न को डालकर उसमें थोड़े स्वादिष्ट स्वाद अनुसार मसाले डाल सकते हैं  जैसे कि गरम मसाला, जीरा, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च यह सब डालने के बाद आप स्वीट कॉर्न को दो या तीन मिनट  तक भूनते रहे  और जब  सुगंधित  खुशबू आनी लग जाए तब गैस को बंद कर देना चाहिए।


उसके बाद आपको स्वीट कॉर्न को कटोरे से बाहर निकाल लेना चाहिए और एक कटोरे में डालकर रखे दो-तीन मिनट उसे ठंडा होने दे

और उसके बाद उस स्वीट कॉर्न को आप अपने हिसाब से चटपटा वह मसालेदार बना सकते हैं

Sweet corn 🌽🌽 के ऊपर  निंबू और  मसाला डाल  सकते हैं और अधिक चाहे तो उसमें छोटे-छोटे प्याज के  टुकडे भी डाल सकते हैं और हरी मिर्च भी शामिल कर सकते हैं


अब आप इस स्वादिष्ट चाट का आनंद उठा सकते हैं आपका Anmolstatus हार्दिक धन्यवाद करता है कि आपने इस विषय की जानकारी लेने के लिए हमारे पेज पर आए आपको हमारी जानकारी कैसे लगी ही आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.