Kolhapuri chappal ke baare Mein
Kolhapuri chappal
आजकल हर कोई अपने आप को अच्छा और सुंदर दिखाने के लिए हर कोशिश करता है चेहरे और शरीर को फिट रखने के साथ-साथ अपने आपको अच्छे कपड़े और जूते चप्पल से भी अच्छा दिखना चाहता है और हर बड़ी से बड़ी ब्रांड पहनने की कोशिश करता है बॉलीवुड या बिजनेस के लोग भी महंगे से महंगे ब्रांड पहनने में लगे हैं आज आपको ऐसा ही एक ब्रांड के बारे में बताएंगे जो सस्ता सुंदर और टिकाऊ और देश का जाना माना ब्रांड है Kolhapuri chappal
Kolhapuri chappal Kaha Banti hai ------
कोल्हापुरी चप्पल के बारे में कौन नहीं कोल्हापुरी चप्पल का प्रयोग ना केवल आम आदमी बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड के कई सितारे भी यूज करते हैं Kolhapuri chappal महाराष्ट्र के कोल्हापुर जगह से फेमस है आज यह इतनी फेमस हो चुकी है कि इसको जी आई टैग भी मिल चुका है और यह महाराष्ट्र के साथ कई राज्य में बनती है। यह चप्पल महाराष्ट्र के कोल्हापुर ,सोलापुर ,सांगली जैसे कई राज्यों में संयुक्त रूप से इनको जी आई टैग दिया गया है और टैग मिलने से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देश में विदेशों में Kolhapuri chappal का चलन हो चुका है।
कोल्हापुरी चप्पल बहुत ही स्टाइलिस्ट और सिंपल और मजबूत होती है इनको आप नॉर्मल घर में भी पहन सकते हैं और किसी फंक्शन पार्टी शादी में भी इसको पहनने में कोई दिक्कत नहीं है यह हर जगह सेट हो जाती है कोल्हापुरी चप्पल फिल्म फीमेल और मेल दोनों के लिए बनाई गई है और यह एक अच्छी क्वालिटी की लेदर से बनाई जाती है और Kolhapuri chappal में आप कई तरह के डिजाइन भी देख सकते हैं काफी तरह के डिजाइन बनाए गए हैं और यह देखने में काफी अलग और अच्छी लगती है पहनकर अलग ही फील होता है क्योंकि यह पहनने में भी आरामदायक है।
KOLHAPURI CHAPPAL Is Made of &
KOLHAPURI CHAPPAL kaise or Kis se Banate hain
कोल्हापुरी चप्पल चमड़े की एक विशेष प्रकार की चप्पल है जिसका डिजाइन कोल्हापुर से ही शुरू किया गया था इसकी वजह से इसका नाम कोल्हापुरी चप्पल पड़ा जो आज पूरे विश्व में विख्यात है सबसे पहले कोल्हापुर में ही चमड़े से इस चप्पल का डिजाइन किया जाता था
Kolhapuri chappal Kaise Kharide
Kolhapuri chappal Maharashtra खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र जाए तो भी ले सकते हैं या आपको हर सिटी में मिल जाएंगे अगर किसी कारणवश न मिले तो आप सोशल साइट से भी खरीद कर पहन सकते हैं वह भी आपको उचित रेट और सही समय पर आप तक उपलब्ध हो जाएंगे।
Kolhapuri chappal Benefits & पहनने के फायदे
कोल्हापुरी चप्पल पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका जो सोल होता है वह काफी पतला और सपाट होता है और जिसके कारण हमारा पैर का कोई भी हिस्सा दबा नहीं रहता जिसके कारण रक्त का संचार अच्छे से होता है और यह पहनने में भी बहुत ज्यादा आरामदेह लगती है।
और इस चप्पल को काफी देर पहनने के बाद भी इस चप्पल में से किसी प्रकार की कोई बदबू नहीं आती है
Anmol status आपका हार्दिक धन्यवाद करता है कि आप हमारे ब्लॉग पर आए और आपने हमें अपना महत्वपूर्ण समय दिया आगे भी हम महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे हम अपना सहयोग हमेशा बनाए रखें।