Anmolstatus आपका हार्दिक स्वागत करता है। Char Dham Ke Baare Me Hindi
आपने अपने बूढ़े बुजुर्गों से जरूर सुना होगा कि चार धाम की यात्रा पर घूम के आना है आइए आपको बताते हैं कि यह चार धाम कौन कौन से हैं और इनका इतिहास क्या-क्या है।
( चार धाम के नाम #Chardham YATRA K NAAM & CHAR DHAM KON KON SE H )
# जगन्नाथ मंदिर
#रामेश्वरम मंदिर
# द्वारका गुजरात
# बद्रीनाथ मंदिर
यह वही चार धाम है जहां पर आप जाके मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं इन्हीं चार धामों का गुरु शंकराचार्य जी द्वारा बताया गया की यही वह चार वैष्णव तीर्थ स्थान है है यहां हमें अपने जीवन काल मेंं एक बार अवश्य जाना चाहिए। आइए अब आपको इन चार धामों के बारे में एक एक करके विस्तार से बताते हैं।
Chardham yatra 2022
जगन्नाथ मंदिर ( Jagannath Dham)
यह मंदिर भारत के पूर्व में उड़ीसा राज्य में स्थित है जोकि बहुत पुराने शहरों में से एक शहर है Jagannath Dham के बारे में बताया गया है कि यह मंदिर 1000 साल पुराना मंदिर है जो कि भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है जो कि यहां पर भगवान जगन्नाथ के रूप में विराजमान हैं और यह पूरे विश्व में जगन्नाथ पुरी मंदिर से जाना जाता है यह पूर्व दिशा में स्थित पहला धाम है और यह इस मंदिर की स्थापना राजा चोरा गंगा देव ने की थी। और इस मंदिर की प्रति वर्ष निकालने वाली है रथयात्रा को बड़े उत्सव के रूप में रूप में मनाया जाता है। इस रथयात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं और यह जून या जुलाई के माह में आयोजित की जाती है।
Chardham ki Yatra
द्वारका (Dwarka Dham)
Dwarka Dham)
Dwarka Dham भारत के पश्चिम में गुजरात राज्य में पड़ता है यहां पर माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण साक्षात विराजमान है और इसे भगवान श्री कृष्ण का घर के रूप में जाना जाता है द्वार का संस्कृत में अर्थ होता है कि (स्वर्ग) और का अर्थ होता है मोक्ष का द्वार । यहां पर भक्तों का पूरा साल तांता लगा रहता है और लाखों की संख्या में द्वारका में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए भगत दूर-दूर से आते हैं। और Dwarka Dhamमंदिर का उल्लेख महाभारत में भी किया गया है यह गोमती नदी के तट पर स्थित है। मंदिर के ऊपर एक ध्वज लगाया गया है जिसमें सुरज और चंद्रमा को दर्शाया गया है और यह मान्यता है कि भगवान किशन जब तक रहेंगे जब तक सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी पर मौजूद रहेंगे।
बद्रीनाथ (Badrinath dham)
बद्रीनाथ |
Badrinath dham भारत के उत्तर में स्थित उत्तराखंड राज्य में है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनंदा नदी के पास एक बहुत बड़ा हिंदू मंदिर है जिस जिस को पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है इस मंदिर के आसपास जगह को Badrinath dham के नाम के जाना जाता है। और यहां पर हर साल भक्तों की की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इसका जिक्र विष्णु पुराण और महाभारत में भी किया गया है।
इन्हे भी पढ़े__
📌राजस्थान का ताज जूनागढ़ का किला बीकानेर
📌एक ऐसा मंदिर जहां पर रहते हैं हजारों चूहे और होती है पूजा करणी माता मंदिर
📌 एक ही पहाड़ से तराशा हुआ भूवनगिरी अद्भुत किला
रामेश्वरम मंदिर( Rameshwaram Dham)
यह मंदिर भारत के दक्षिण में तमिलनाडु राज्य रामनाथपुरम जिले में स्थित है और माना जाता है कि जब भगवान राम की पत्नी सीता जी को रावण अपहरण करके ले गया था तब। श्रीलंका तक का सफर सफर के लिए भगवान श्रीराम और लक्ष्मण, हनुमान सेना के साथ यहां पुल का निर्माण किया था। और श्री राम ने भगवान शिव की पूजा की थी।
Anmolstatus.com
यह थे वह भारत के चार दिशाओं में फैले हुए चार धाम जहां पर जाना अपने आप में एक बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। आपको भी एक बार जरूर जाकर आना चाहिए घूमने के बाद आपको मन की शांति और एक सुकून सा मिलेगा हो सके तो अपनी पूरी फैमिली के साथ जाना चाहिए ताकि वह भी इन नजारों का लुफ्त उठा सके और चार धाम की यात्रा कर सकें।
Anmolstatus आपका हार्दिक धन्यवाद करता है।