दोस्तों आज हम आपको , Karni Mata Mandir photo , Karni Mata temple, Karni Mata nearest railway station, Bikaner to karni mata distance, Bikaner ki karni mata,Karni mata Temple के बारे मे बताते है Karni mata mandir राजस्थान बिकनेर जिला से थोड़ी दूर देशनोक में है और यह मंदिर चुहो को लेकर काफी माना जाता है आपको इस पोस्ट के अन्दर आपको इस मंदिर परिसर से जुडी कई सारी जानकारी देखने को और जानने को मिलेगी
(Karni Mata Temple BIKANER RAJSTHAN)
मंदिर के बारे में ............
मंदिर का मुख्य द्वार पूरा चांदी से बनाया गया है जो कि बहुत देखने में सुंदर और आकर्षक लगता है मंदिर के मुख्य द्वार पर मंदिर के इतिहास से जुड़ी पुरानी कई प्रकार की आकृतियां भी दिखाई गई है जो कि बहुत आकर्षित करती है। यह मंदिर बहुत देश में चूहों की पूजा को लेकर विख्यात हैं और लोग बहुत ज्यादा शुभ मानते हैं जब वह सफेद चूहे को देख लेते है तो वह अपने आप को बहुत खुशनसीब मानते है।
यह करणी माता मंदिर पूरी साल ही भगतो के लिए खुला रहता है और यहां पर हर साल लाखो भगत आते हैं जो कि सफेद चूहे को भी देखने के लिए भी काफी उत्साहित रहते हैं । और यहां पर चूहों को प्रसाद के रूप में चना ,दूध और मिठाई भी खिलाई जाती है और माता जी को प्रशाद चढ़ाया जाता हैं और यह मान्यता भी है कि अगर कोई चूहा आपके पैरों के नीचे आ जाता है तो उसे चांदी का चूहा चढ़ाना पड़ता है। और वहां सफेद चूहों को देखना बहुत अछा और शुभ माना जाता है कि सफेद चूहे को करणी माता के रूप में देखे जाते है चूहों और वह पक्षियों के लिए आपको प्रसाद मंदिर के आगे दुकान से मिल जायगा