Toliyasar ke Bheruji & Toliyasar Mandir Bheruji ji kaha hain
तोलियासर राजस्थान के डूंगरगढ़ के अंदर स्थित है जो कि भैरव जी धाम के मंदिर के नाम से जाना जाता है यहां पर भैरव जी की पूजा की जाती है।
Toliyasar Mandir Bheruji Mandir Kaha hai
आप तोलियासर भैरव जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले डूंगरगढ़ से होकर तोलियासर आना पड़ेगा फिर यहां से नजदीक ही तोलियासर भेरुजी का मंदिर है।
Toliyasar Mandir Bheruji & Toliyasar Bheru ji Parshad
तोलियासर भेरुजी मंदिर के सामने ही आपको प्रसाद मिल जाता है वहां से आप प्रसाद लेकर मंदिर में जा सकते हैं और मंदिर के बाहर मेला भी भरता है ।
Toliyasar Mandir Bheruji Darshan Time & Aarti time Toliyasar Mandir Bheruji
तोलियासर भेरूजी का मंदिर का खुलने का समय 5:30 बजे रात्रि में 10:30 बजे बंद कर दिया जाता है आप इन समय के बीच में जाकर भेरुजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं।
Bheruji Toliyasar Mandir Mela kab lgta hai
तोलियासर भेरुजी के विशेष दिन पर वहां पर मेले का भराव होता है जहां पर भारी संख्या में में लोग आते है वहां पर मेले के अंदर आपको बुजुर्ग और बच्चे , महिलाएं शॉपिंग करते हुए नजर आ जाएंगे और साथ में वहां पर श्रद्धालु जो बाहर से आते हैं उनके लिए भंडारे की भी व्यस्था की जाती है और वहां पर पानी और खाने की व्यवस्था कर के समाज सेवा करके लोग अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं।
#Toliyasar Bheruji Mandir