Type Here to Get Search Results !

डेंगू के बारे में जानकारी लक्षण और केसे बचा जा सकता है देखिए



Dengue Ke baare me 

आज के समय में अनेक बीमारियां फैली हुई है जैसे थोड़े दिन पहले करोना बहुत ज्यादा फैला हुआ था अब भारत के अंदर धीरे-धीरे डेंगू के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं डेंगू एक बहुत खतरनाक बीमारी है जिसके कारण हर साल कई लोगों की जान भी चली जाती है आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार  डेंगू होने से बचा जा सकता है। 

     
                                                               Dengue machar image
Dengue Se bachne ke Upaye 

.
डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है और यह हमारे लिए बहुत ही खतरनाक होता है इसके लक्षण कभी-कभी जल्द और कभी-कभी धीरे  दिखाई देते हैं अगर आपको भी इन लक्षणों में से कुछ लक्षण दिखाई दें तो आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए और अपने शरीर  का ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। 


हमे पूरी बाजू  के कपड़े पहनने चाहिए  और पूरे शरीर को ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें मच्छर ना काटे क्योंकि मच्छर सुबह और शाम के समय बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं  इसलिए हमें शाम के समय बाहर कम निकलना चाहिए और अगर कोई काम हो तो हमें पूरा शरीर  को ढक कर  कपड़े पहन के जाना  चाहिए। 

diet chart for dengue patient & pic of dengue mosquito & dengue machar image & dengue normal platelet & platelet count dengue & 20000 platelet count in dengue & how much platelet count is normal in dengue & dengue platelet & dengue platelet count normal range

डेंगू के लक्षण  & Dengu symptoms

बहुत ज्यादा तेज बुखार या सर्दी लगना

शरीर की हड्डियों में दर्द

 शरीर में कमजोरी महसूस होना

भूख ना लगना  और सिर दर्द

पूरे शरीर पर लाल निशान दिखाई देना


डेंगू  केसे होता हैं & Dengue kaise hota hai,

डेंगू एक वायरस  बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है इसलिए इसे एक वायरल बीमारी कहा जाता है मच्छर की एक मादा प्रजाति है जिसका नाम एडीज  है इस के काटने से  डेंगू बुखार होती है


 डेंगू से बचने के लिए अन्य कुछ सावधानियां

Dengue Se bachne ke upaye 

आप अपने आसपास की जगह को साफ रखें जैसे घर और कॉलोनी को साफ सुथरा रखें।

पानी को किसी एक जगह पर इकट्ठा ना होने दें क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है इसके लिए आप सभी अपने घर की नालियां और जहां पर आप पानी रखते हैं उसको चेंज करते रहें और वहां की जगह को साफ सुथरा रखें ताकि वहां पर मच्छर ना पनप पाए  और डेंगू से बचा जा सके। 

वहां की लोकल पंचायत या नगरपालिका से  बात करके मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव समय-समय पर करवाना चाहिए ताकि वहां पर मच्छर किसी जगह पर पनपन पर और डेंगू से  बचा जा सके 

किसी प्रकार की कोई परेशानी दिखाई दे तो हमें डॉक्टर से  जरूर डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए और अपने शरीर के ब्लड की जांच करवानी चाहिए ताकि कोई बीमारी आगे ना बढ़ सके और हमें सही समय पर पूरा इलाज मिल सके। 




 सफाई के साथ-साथ हमें अपने शरीर का भी ध्यान रखना चाहिए अच्छे-अच्छे विटामिंस और मिनरल्स लेनी चाहिए जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा बड़े और हम अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ रखें और  बाहर का खाना कम से कम खाना चाहिए।

अपने घर में मच्छरदानी का और ऑलआउट का प्रयोग करें और मच्छर वाली जगह ना सोए और अपने आसपास बेडशीट और बेडरूम के साथ-साथ किचन और बाथरूम को भी साफ सुथरा रखना चाहिए

डेंगू कैसे फैलता है

जब कोई बीमार व्यक्ति डेंगू वाला होता है तो उसके खून के अंदर डेंगू का जो वायरस होता है वह बहुत ज्यादा होता है जब डेंगू वाला मच्छर उस मरीज को काटकर उसका खून में डेंगू वायरस  घोल देता है और उसके बाद  जब  मच्छर किसी और इंसान को काटता है तब उसे भी वह डेंगू बुखार हो जाती है जो कि आज के समय में बहुत ज्यादा बीमारी  फैली हुई है

डेंगू कैसे हुआ है पता करें

डेंगू मच्छर होने के बाद हमें तीन-चार दिन के अंदर लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं जिससे हमें थोड़ी-थड़ी बुखार या
 कमजोरी महसूस होने की शुरू हो जाती है

डेंगू के लिए टेस्ट कौन-कौन से हैं & Dengue Test how to prevent dengue after mosquito bite

अगर आपको डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं या आपको शरीर में तेज बुखार या कमजोरी दिखाई देती है तो आपको पहले ही डॉक्टर से मिलना चाहिए और किसी प्रकार का शक होने पर हमें ns1 जांच की जाती है डेंगू की रिपोर्ट आपको 1 दिन में मिल जाती है

डेंगू के लिए प्लेट्स कितनी होती हैं & how much platelet count is normal in dengu,dengue platelet,dengue platelet count normal range,

एक जो स्वस्थ आदमी है उसके अंदर करीब डेढ़ लाख से लेकर 200000 तक प्लेट्स होती है प्लेट्स हमारे शरीर में खून को रोकने का काम करती है  अगर आपकी रिपोर्ट में प्लेट्स एक लाख से नीचे आती हैं तो आपको जरूर डॉक्टर से मिलना चाहिए और हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए जिससे आपको पूरा इलाज मिल सके और अगर आपकी प्लेट्स डाउन लगातार हो रही है तो आपको प्लेट चलाने की भी जरुरत पड़ती है अगर आपकी प्लेट्स 20,000 से नीचे चली जाती है तो आपको प्लेट चढ़ाने की जरूरत पड़ती है
कोई बिना जानकारी के दवाई ना लें

अक्सर यह देखा गया है कि घरों में सामान्य बीमार होने पर हम उसे नॉर्मल दवाई दे देते हैं परंतु आपको कोई भी दवाई बिना किसी जानकारी के नहीं देनी चाहिए पहले आपको डॉक्टर से मिलकर ही दवाई देनी चाहिए ताकि उस बीमारी का में पता चल सके और उस बीमारी को बढ़ने से पहले ही हम खत्म कर सकें।

डेंगू वाले मरीज को क्या-क्या खाना चाहिए & diet chart for dengue patient

डेंगू के अंदर आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और  पपीते के पत्तों का जूस पीना चाहिए और आपको नारियल पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए और हल्दी का प्रयोग करना चाहिए और खट्टे फलों का प्रयोग करना चाहिए और 

बकरी का दूध पीने से फायदे & goat milk for platelets

यह माना गया है कि डेंगू के मरीज को अगर बकरी का दूध हम पिलाते हैं तो उससे उसकी प्लेट्स बहुत ज्यादा बढ़ने शुरू हो जाती है और उसके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार होता है इसके लिए बकरी का दूध पीने की सलाह दी जाती है

 डेंगू से कैसे बचा जा सकता है&  where does dengue mosquito bite

डेंगू से बचने के दो ही तरीके हैं आपको अपने आसपास साफ सफाई रखनी होगी जिससे डेंगू के मच्छर न पनप सकें और आपको ज्यादा करके फुल कपड़े पहने होंगे ताकि आपको मच्छर कहीं कट ना कर सके और आप डेंगू से बच सकें


अगर आपको लगता है कि आपको डेंगू है तो आपको घर पर नॉर्मल  दवाई लेने के बजाय आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपना इलाज करवाना चाहिए क्योंकि आजकल के समय में बहुत ज्यादा बीमारियां फैली हुई हैं और हमें किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि छोटी-छोटी बीमारी आगे जाकर बड़ा रूप ले लेती हैं इसके लिए हमें अपना स्वास्थ्य का ध्यान सबसे पहले रखन चाहिए




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.