Anmolstatus-Brahma ji Mandir Pushkar Rajasthan , Brahma ji mandir in india, Brahma temple pushkar darshan timings,brahma temple timing ,God ब्रह्मा जी temple, पुष्कर Brahma ji mandir History in hindi
ब्रह्मा जी मंदिर के सामने बिल्कुल एक बड़ी झील दिल है को यह दिल भी मंदिर की तरह बिल्कुल पवित्र और शुद्ध मानी जाती है जो भी भगत मंदिर में आते हैं वह इस जेल के अंदर दुखी जरुर लगाता है और और अपने मन की शांति प्राप्त करता है क्योंकि है एकमात्र ही ब्रह्मा जी का मंदिर है जो कि राजस्थान में स्थित है
ब्रह्मा मंदिर की कहानी
History of Brahma Mandir Pushkar
ब्रह्मा जी का मंदिर क्यों नहीं है & ब्रह्मा जी मंदिर पुष्कर & ब्रह्मा जी का मंदिर कहा है & ब्रह्मा जी मंदिर क्यो नही है।
माना जाता है कि एक बार भगवान ब्रह्मा जी यज्ञ करने की सोच रहे थे और उनके यज्ञ में कोई किसी प्रकार की रुकावट ना आए इसके लिए ब्रह्मा जी अपने लिए अच्छी जगह का तलाश कर रहे थे तभी उनके हाथ से एक कमल का फूल बनकर नीचे गिर गया और ब्रह्मा जी ने सोचा कि अब यही पर यज्ञ किया जाएगा और जब वह यज्ञ करने की तैयारी कर रहे थे तब उन्होंने सोचा कि कुछ विधि वह अकेले पूरा पूरी नहीं कर सकते कुछ विधियो ने उनकी पत्नी का होना जरूरी होता हैं इसके लिए उन्होंने एक गायत्री नाम की महिला के साथ विवाह कर पूरे यज्ञ की सारी विधियां उनके साथ निभाए परंतु उनकी पत्नी जी को यह पता चला और उन्होंने दूसरी स्त्री के साथ यज्ञ की विधियां निभाते हुए देखा तो उनको बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने पति जो कि ब्रह्मा जी को श्राप दे दिया कि उनकी पूजा अब भक्तों द्वारा नहीं की जाएगी इसी कारण भगवान ब्रह्मा जी का अब कोई दूसरा मंदिर नहीं है और उनकी पूजा भी नहीं की जाती है।
नोट यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से जुटाई गई है अनमोल स्टेटस इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है यह सिर्फ एक जानकारी के लिए बताया गया हैं ।
Brahma Mandir Pushkar Visit Timing
आप सुबह 6:30 बजे से लेकर रात्रि 8:30 बजे तक पुष्कर के ब्रह्मा जी मंदिर के कपाट खुले रहते है
ब्रह्माजी मंदिर पुष्कर कैसे पहुंचे
How to Reach Brahma Mandir Pushkar
ब्रह्माजी मंदिर पुष्कर पहुंचने के लिए आप कई रास्तों से आ सकते हैं हवाई जहाज या ट्रेन से या गाड़ी से भी ब्रह्मा जी के मंदिर तक पहुंच सकते हैं ट्रेन से आने के लिए आपको अजमेर के रेलवे स्टेशन पर आना पड़ेगा वहां से 14 या 15 किलोमीटर दूर ही भगवान Brahma ji Pushkar का मंदिर है यह आप वहां से अपने पर्सनल गाड़ी लेकर भी ब्रह्मा जी मंदिर तक पहुंच सकते हैं अगर आप बस के द्वारा भी आना चाहते हैं तो वहां से 16 किलोमीटर दूर ही अजमेर से पहुंच सकते हैं अगर आप हवाई जहाज के माध्यम से पुष्कर तो आना चाहते हैं तो सबसे करीबी एयरपोर्ट सांगानेर हवाई अड्डा है जो Brahma Temple से 150 किलोमीटर दूर है वहां से आप ब्रह्मा जी का मंदिर तक पहुंच सकते हैं
ब्रह्मा जी मंदिर की टिकट कितनी की है Entry Fees
Brahma ji mandir मंदिर के अंदर किसी भी भगत से कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता हैं और ना कोई वीआईपी टिकट का प्रावधान है आप बिना किसी फीस के भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन कर सकते हैं
Brahma Temple Pushkar कहा है और कितना साल पुराना है।
ऐसा माना जाता है कि Brahma Ji temple जी का मंदिर 2000 साल पुराना मंदिर है
यह भी जरूर देखे___
Anmolstatus आपका हार्दिक धन्यवाद करता है की आप यहां आए और आपने अपना समय हमे दिया आपने पोस्ट में पढ़ा की Brahma ji temple history और Brahma ji mandir Pushkar के बारे में आपको यह पोस्ट केसे लगी हमे आप जरूर बताए यदि कोई कमी या गलती है तो हम आगे ठीक करने की कोशिश करेंगे।
thank you for information
ReplyDelete