Type Here to Get Search Results !

What is 5 G & its Benefits

 5G KYA H OR KYA FAYDE H ISKE 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जल्दी से जल्दी काम पूरा होना किसे पसंद नहीं है ऐसा ही आजकल डिजिटल की दुनिया में हो रहा है कि हमें हर काम तुरंत चाहिए चाहे वह किसी को कुछ भेजना हो या हमें कोई मूवी या गाने कुछ भी डाउनलोड करना या देखना हो हमें स्पीड और क्लेरिटी के साथ देखना पसंद होता है । आज के समय में यह सब होना एक आम बात हो गया है जो कि अब इंडिया में 4G ही नहीं बल्कि 5G को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है आइए आपको बताते हैं 5G लॉन्च होने के बाद क्या-क्या फायदे हैं

 5G IN INDIA ( 5G INDIA ME KAB TAK AA JAYGA )

आजकल भारत की बाजार में 5G को लेकर बहुत बड़ी बड़ी चर्चाएं हो रही है और अभी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी भी पूरी हो चुकी है इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी अपना हिस्सा लिया है जैसे रिलायंस, भारती एयरटेल ,वोडाफोन, अडानी कंपनी  ने अपने अपनी हिस्सेदारी खरीद ली है अगर 5जी की बात करें तो इस साल के अंत तक हमें हर मोबाइल में 5G यूज करने को मिलेगा।


क्या है 5G 

WHAT IS 5G & 5G network & what is  5 G  & Benifits of 5 G


5G  का मतलब 5g जनरेशन है इंडिया में अभी तक 1 जी से लेकर 5g  तक जेनरेशन आ चुकी हैं इसका का मतलब होता है कि पीढ़ी  और यह 5g  हमें 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा स्पीड देगा और हम अपने काम को आसानी से और जल्दी कर पाएंगे जिससे हमारा टाइम की बचत होगी और हम जल्दी  से उस काम को खत्म कर सकेंगे पहले की समय में यह सब करना  बहुत मुश्किल था परंतु 5G आने के बाद हमें काम करने में बहुत ज्यादा आसानी मिलेगी जिससे हम डिजिटल की दुनिया में और ज्यादा उबर के सामने आ सकते हैं।


5G की स्पीड कैसी होगी

SPEED OF 5G

5G की स्पीड का ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 4G के मुकाबले 20 से 30 गुना ज्यादा फिर वाला होगा जहां स्पीड बहुत बड़ी लेवल तक पहुंच सकती है इससे इंटरनेट की पूरी दुनिया बदल जाएगी और आप अपने डाटा को 10 से 20 गुना  ज्यादा स्पीड से डाउनलोड कर सकेंगे।

5g के क्या क्या है फायदे 

5G KE KYA KYA H FAYDE DEKHE 

सबसे बड़ा फायदा यही है कि हमें जो काम करने में बहुत समय लगता था वह 5G लॉन्च होने के बाद हम काफी कम समय में अपना काम पूरा कर पाएंगे और डिजिटल की दुनिया में बहुत सारे नए-नए इनोवेशन  भी  होगे जिससे आने वाले समय में हमें कुछ और नई सुविधाएं मिल सकती है जिससे हमें कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकती है।

और 5G लॉन्च होने के बाद भारत के हर गांव तक नेटवर्क पहुंचाने और इंटरनेट के माध्यम को तेज करने का भी कोशिश की जाएगी जिससे हमारा देश की हर गांव तक इंटरनेट को पहुंचाया जा  सके ताकि  वह डिजिटल की दुनिया में डिजिटल कम को आसानी से और  जल्दी पूरा कर सके।

WWW.ANMOLSTATUS.COM

Some information about 5G

4G sim  ko 5G me convert kese kare 

पहले के समय में जैसा की 3G सिम को 4 G में चेंज करवाना पड़ा था सायद इस बार ऐसा  नहीं होगा 4G सिम ऑटोमैटिक जी कन्वर्ट हो जाएगी । और फाइनल तो जब सिम मार्केट के आएगी तब पता चलेगा।

5G ka recharge plan 


ऐसा नही है की हमे 5G ही रिचार्ज करवाना जरूरी है अगर आप 4G की सेवा लेना चाहते हो तो 4G का रिचार्ज करवा सकते हैं अगर आपको ज्यादा स्पीड चाहिए तो ही आप 5G रिचार्ज करवा सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर रहेगा।

5G India me kab tak aaayga


5G इंडिया में इस साल के अंत तक आ जाएगा और अभी सभी  कंपनियों ने अपनी अपनी हिस्सेदारी 5G के लिए खरीद ली है बस कुछ दिनों बाद आप सभी को 5G यूज करने का मौका मिलेगा।

 Kya hum 4G Mobile me 5g sim chla skte h kya

Ji नहीं  ऐसा नहीं होगा आप 4जी के मोबाइल के अंदर 5G की सिम नहीं चला सकते क्योंकि जो है उस सिम के लिए लेवल अपग्रेड करना जरूरी है इसके लिए आपको 5G सिम चलाने के लिए 5G मोबाइल  लेना पड़ेगा जो कि मार्केट में पहले से आ चुका है आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं तभी आप 5G का आनंद उठा  पाएंगे जब आपके पास 5G सिम और 5G मोबाइल दोनों होंगे। 

Mobile 5G konsa acha h 

मार्केट के अंदर 5G फोन बहुत पहले से आ चुके हैं आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी 5G फोन खरीद सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.