RAMOJI FLIMCITY IMAGES
रामोजी फिल्म सिटी के बारे में अपने जरूर सुना होग यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो माना जाता है यह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है यह फिल्म सिटी इतना बड़ा है कि आप एक साथ 20 फिल्म की शूटिंग भी कर सकते हैं यह स्टूडियो 1996 ईस्वी में बना था।
Ramoji Flimcity Tour
Ramoji Flimcity photos
रामोजी फिल्म सिटी को देखने के लिए लाखों लोग प्रतिवर्ष यहां आते हैं और यह एक जाना माना टूरिस्ट प्लेस भी बन चुका है। स्टूडियो में देश की लगभग हर भाषा में मूवी बन चुकी है मराठी, बांग्ला ,कन्नड़, तेलुगु कई फिल्में ~ कई भाषाओं में अभी तक की बन चुकी है इसकी प्रसिद्धि का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां पर ना केवल भारतीय बॉलीवुड डायरेक्टर बल्कि विदेशों से भी डायरेक्टर यहां आते हैं ।
ramoji film city hyderabad
फिल्म सिटी के अंदर नजारा इतना शानदार होता है कि यहां पर अलग-अलग प्रकार की बिल्डिंग और अलग-अलग प्रकार के शानदार गार्डन और रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,एयरपोर्ट ,सेंटर जेल अलग अलग आकर्षित करने वाले दर्शनीय स्थल बनाए गए हैं जो कि आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं
RAMOJI FLIMCITY PICS
इसी वजह से यहां पर प्रतिवर्ष 5 से 10 लाख लोग यहां आते हैं यह जगह अब पर्यटक के लिए बहुत बड़ी लोकेशन बन चुका है आप यहां पर फिल्म सिटी को देखने के साथ साथ शॉपिंग करने का और खाना खाने का भी लुफ्त उठा सकते हैं। चेन्नई एक्सप्रेस और बाहुबली जैसी बड़ी-बड़ी मूवी इसी
फिल्म सिटी के अंदर बनी है आप फिल्म सिटी के अंदर बहुबली मूवी के सारे स्टेज भली-भांति देख सकते हैं ।
ramoji film city in hyderabad
बाहर से आए पर्यटकों को लुभाने के लिए फिल्म सिटी के अंदर ना केवल बड़े-बड़े स्टेज बल्कि अच्छे अच्छे खाने की डिश और गेम और डांस करने के लिए भी जगह है जो कि बाहर से आए पर्यटकों को बहुत अधिक पसंद आती है।
RAMOJI CENTRE PHOTOS
फिल्म सिटी के अंदर एक बर्ड पार्क की बनाया गया है जहां पर आपको देखने को मिलता है कि नाम केवल भारत के पक्षी बल्कि विदेशों से भी लाई गई पक्षियों की भरमार है ।
📌जानिए भारत का सबसे बड़ा और पुराना वन अनुसंधान संस्थान(Forest Research Institute ) देहरादूनरामोजी फिल्म सिटी सेंटर ना केवल भारतीयों के लिए बाहर देश से भी आए पर्यटकों के लिए आज के समय में एक बहुत बड़ा पर्यटक केंद्र बन चुका है।
फिल्म सिटी का नजारा कुछ इस तरह से होता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब आप गांव में आ गए और कब शहर में ,कब देश में पहुंच चुके हैं हर जगह पर अलग-अलग प्रकार के स्टेज बने हुए हैं जहां आपको हर पल कुछ अलग देखने को मिलता है और सबसे बड़ी बात यह है कि आप यहां पर एक पूरी फैमिली ट्रिप बना सकते हैं।
RAMOJI FLIMCITY TIMING HOURS
फिल्म सिटी में जाने का समय सुबह 9:00 से लेकर 5:30 बजे तक होता है आप इस समय के बीच फिल्म सिटी के अंदर बने दार्शनिक स्थलों को देखकर मनोरंजन कर सकते हैं।
आप वहां खुद भी घूम सकते हैं परंतु आपको पूरी तरह से जानकारी चाइए की कौन सी मूवी किस स्टेज पर बनी है और बन रही है जैसी रोचक बातों का पता करने के लिए आप वहां पर गाइड ले सकते हैं जो कि आपको पूरी अच्छी तरह जानकारी देगा और आप इन सभी
दर्शनीय स्थलों का जानकारी ले सकते हैं और एक अच्छा फैमिली टूर बना सकते हैं
RAMOJI CENTRE ADDRESS
रामोजी सिटी देखने जाने के लिए पता _______________
Ramoji Film City Address: Anaspur Town, Hayathnagar Mandal,, Hyderabad, Telangana, 501512, India